जल्द होगा डोबरा चांठी पुल का उद्घाटन

टिहरी: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ टिहरी बांध पर बन रहे डोबरा-चांठी पुल का 8 नवंबर को उद्घाटन करेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ये पुल प्रतापनगर की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने कहा कि प्रतापनगर के भाजपा विधायक विजय सिंह पंवार और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की मेहनत का नतीजा है कि आज डोबरा-चांठी पुल बनकर तैयार हो गया है। जिसकी टेस्टिंग सफल हो गई है। अब निर्माणदायी संस्था ने पुल का निर्माण पूरा होने का उसका प्रमाण पत्र प्रदेश सरकार को सौंप दिया है। टिहरी बांध की झील के ऊपर डोबरा-चांठी पुल का निर्माण साल 2005 में शुरू हुआ था और इसके निर्माण को लेकर कई सालों तक उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अब ये पुल बनकर तैयार हो चुका है, जिससे प्रतापनगर की जनता को आने-जाने के लिए घंटों का समय नहीं बर्बाद करना पड़ेगा।