सात साल पहले बेची गई स्कूटी का उसके पुराने स्वामी को आया नो हेलमेट का चालान

रुड़की— एक महिला को सात साल पहले बेची गई स्कूटी का नो हेलमेट का चालान मिला है। जिसके बाद महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने सात साल पहले एक कबाड़ी को अपनी स्कूटी बेच दी थी और अब सात साल बाद उसे उक्त स्कूटी का नो हेलमेट का चालान मिला है। महिला ने गलत तरीके से स्कूटी के नंबर का इस्तेमाल किए जाने की आशंका जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की है। उधर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू करते हुए कबाड़ी की तलाश शुरू कर दी है। रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि करीब सात साल पहले उसने अपनी स्कूटी एक परिचित को बेची थी. जिसके बाद परिचित ने उस स्कूटी को एक कबाड़ी को बेच दी थी। उसी स्कूटी का महिला को अब ऑनलाइन नो हेलमेट का चालान मिला है। महिला का कहना है कि उसकी स्कूटी के नम्बर प्लेट का गलत इस्तेमाल किया गया है। जिसके चलते उन्हें ये चालान मिला है। अब पुलिस उस कबाड़ी की तलाश कर रही है।