दून में 25 नवंबर को रोजगार मेले का किया गया है आयोजन
देहरादून: कोरोना संकटकाल में लंबे इंतजार के बाद क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में युवाओं के लिए रोजगार मेला लगाने जा रहा है। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि आगामी 25 नवंबर को क्षेत्र सेवायोजन कार्यालय देहरादून में पंजीकृत बेरोजगार युवाओं के लिए यह रोजगार मेला लगाया जा रहा है। इस दौरान 215 पदों के लिए इंटरव्यू होगा। 25 नवंबर को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक युवा 20-23 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जिसके लिए सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। सेवायोजन कार्यालय की ओर से बताया गया है कि 25 नवंबर को साक्षात्कार के लिए सभी युवाओं को अनिवार्य रूप से अपने साथ अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड, आईडी प्रूफ, शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्रों की मूल कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो लानी होगी। 25 नवंबर को क्षेत्र सेवायोजन कार्यालय देहरादून में आयोजित रोजगार मेले में 215 अलग-अलग पदों के लिए इंटरव्यू लिए जाएंगे. इस बार मेले में छह कंपनियां युवाओं के इंटरव्यू के लिए पहुंच रही है. इसमें कुछ फार्मा और मैकेनिकल कंपनियां भी शामिल हैं. वहीं, इन सभी कंपनियों की ओर से अलग-अलग पदों के लिए 8,000 से लेकर 30,000 रुपए तक का वेतन निर्धारित किया गया है।