गुणवत्ता परक सड़कों का निर्माण निगम का लक्ष्य -अनिता ममगाई
ऋषिकेश-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि नवीन तकनीक के साथ अच्छी और गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण कराना निगम का लक्ष्य है।चरणबद्ध तरीके से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम वार्डो में तेजी के साथ सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त विचार महापौर ने बुधवार की दोपहर वार्ड संख्या 29 के जय श्रीराम न्यू कॉलोनी की गली नंबर 1 में तीन लाख की लागत से सड़क एवं नाली का उद्घाटन करते हुए व्यक्ति किए।
इस दौरान क्षेत्र की जनता द्वारा महापौर का जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया। सड़क का उद्घाटन करते हुए महापौर ने कहा कि तमाम ठेकेदारों को गुणवत्ता परक सड़कों के निर्माण के निर्देश दिए गए हैं नागरिकों की भी जिम्मेवारी है कि वह सड़कों का ख्याल रखें।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता को अच्छी सड़के देकर क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल रहा है।इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एलम दास, अधिशासी अभियंता आंनद मिश्रवान, जेईतरुण लखेड़ा,स्थानीय पार्षद गुरविंदर सिंह, पार्षद अनिता प्रधान, प्रदीप धस्माना (ग्रामीण जन संपर्क अधिकारी), बीरा देवी, प्रदीप जुगलान,संजीव, धर्मदास महाराज, इंदु देवी, देवेंद्र चतुर्वेदी, रंजन अंथवाल, संजू प्रेम बिष्ट,जितेंद्र यादव,शीलू ,प्रिया धक्काल आदि मोजूद रहे।

आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप हो रहा है राज्य में सड़कों का विस्तार
‘कृषक सम्मेलन’ में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों वा लखपति दीदीयों को किया सम्मानित
राजमिस्त्री हत्याकांड प्रकरण से हरिद्वार पुलिस ने किया खुलाशा
थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 01वारण्टी को किया गिरफ्तार
गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व