रोडवेज एम्पलाई यूनियन के कर्मचारी ने वेतन भुगतान ना मिलने को लेकर बैठे धरने में

देहरादून- उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के कर्मचारियों ने वर्कशॉप में धरना दिया बता दें कि उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन द्वारा 9 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। महामंत्री रोडवेज इंप्लाइज यूनियन हरि सिंह ने कहा कि हम परिवहन निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग करते हैं कि सभी कर्मचारियों के 6 माह का वेतन का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए जिससे कि परिवार का भरण पोषण हो सके। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम के अधिकारियो से वेतन के विषय में वार्ता की गई है लेकिन कोई ठोस निर्णय ना आने के कारण कर्मचारी धरने पर बैठे हैं अगर हमारी मांगों पर जल्द से जल्द कोई फैसला नहीं लिया जाता तो रोडवेज एम्पलाई यूनियन के कर्मचारी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।