स्वामी विवेकानंद की दूरदर्शी सोच ने विश्व में भारत का डंका बजाया- अनिता ममगाई

*स्वामी जी के आदर्शों एवं उनके जीवन मूल्यों से सीख लें युवा- महापौर*
ऋषिकेश- स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। अभविप ने इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय से रैली निकाली।हरिद्वार रोड़ से होते हुए रैली नगर निगम के स्वर्ण जंयती सभागार पहुंची जहां एक विचार गोष्ठी के माध्यम से स्वामी विवेकानंद को श्रद्वा सुमन अर्पित किए गये।कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की दूरदर्शी सोच ने विश्व में भारत का डंका बजाया है। युवा शक्ति को स्वामी विवेकानंद के जीवन आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। अपने सम्बोधन में महापौर ने कहा कि आज का दिन युवा शक्ति के लिए अविस्मरणीय है।
यह एक ऐसे व्यक्तित्व को याद करने का समय है जो भारत ही नहीं बल्कि समूचे विश्व के युवाओं के लिय प्रेरणास्रोत रहे।उन्होंने स्वामी जी के जीवन मूल्यों एवं विचारों से सीख लेने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी के अंदर देश भावना से काम करने की ललक होनी चाहिए। नगर निगम महापौर ममगाई ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए भी युवाओं से अपील की।इस दौरानअखिल विद्यार्थी परिषद के विभाग संघठन मंत्री राहुल सारस्वत, गौरांग रघु महाराज,पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता , विश्व हिंदू परिषद के विशाल तायल , नगर मंत्री राहुल बडोनी ,विभाग प्रमुख अमित गांधी , विनोद चौहान , जिला प्रमुख अखिल विद्यार्थी परिषद विवेक शर्मा , पार्षद राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट, बिजेंद्र मोघा , विजय बडोनी , कमलेश जैन , जिला मंत्री ममता नेगी , प्रमिला त्रिवेदी , हेमलता चौहान , प्रिया ढकाल , रोशनी अग्रवाल , राजीव गुप्ता , राजपाल ठाकुर , अक्षय खैरवाल ,सुभाष जायसवाल जिला मंत्री पंकज शर्मा, गौरव कैंथोला, राजीव गुप्ता, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।