प्रेमनगर पुलिस ने 5.5 ग्राम स्मैक (मार्फिन) के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

देहरादून– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थो की तस्कारी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे *आपरेशन सत्य* को सफल बनाये जाने हेतु प्राप्त निर्देशो के क्रम में नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी मसूरी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु थाना स्तर पर टीमें गठित कर उन्हें वर्तमान में प्रचलित कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार एसओपी के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में दिनांक 18-01-2021 को गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दौराने चेकिंग प्रेम नगर स्थित बुलबुल चौक के पास से एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम त्रिलोक धामी पुत्र बहादुर सिंह धामी निवासी ग्राम शुक्लापुर थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 27 वर्ष तथा पूछताछ करने पर खुद के पास अवैध स्मैक (मार्फिन) होना बताया ,नियमानुसार कार्यवाही करते हुए त्रिलोक धामी से 5.5 ग्राम अवैध स्मैक एवं एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू (तोल यंत्र) बरामद करते हुए अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया, युवक के सम्बन्ध में आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।
*नाम पता आरोपित :-*
1- त्रिलोक धामी पुत्र बहादुर सिंह धामी निवासी ग्राम शुक्ला पुर थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 27 वर्ष।
*बरामद माल:-*
1- आरोपित त्रिलोक धामी से बरामद 5.5 ग्राम स्मैक।
2- एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू।