मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के पहले बाल मित्र पुलिस थाने का किया लोकार्पण

देहरादून– प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एक अनूठी पहल के तहत देहरादून के डालनवाला पुलिस स्टेशन में प्रथम बाल मित्र पुलिस थाने का उद्घाटन किया। यह प्रदेश का पहला बाल मित्र थाना होगा। मित्र पुलिस थाने में बच्चों को अपराधों से बचने के गुर सिखाये जायेंगे। इसके लिए प्रदेश के अन्य पुलिस थानों में जल्द ही बाल मित्र थाने खोले जायेंगे। इन आधुनिक बाल मित्र थानों में बच्चों को बेहतर काउंसलिंग मिल सके इसके लिए बाल मित्र थाने में बाल आयोग के सदस्य, वकील वह बेहतर काउंसलर उपलब्ध होंगे जो बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें अपराधों से दूर रखने में सहायक सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, कि बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह हैं, जिन्हें अच्छा नागरिक बनाने के लिए ढाल सकते हैं।हमारे भविष्य के बच्चों में थाने के नाम से भय न हो इसको लेकर यह व्यवस्था बनाई गई है। आयोग और पुलिस का बाल मित्र थाने के माध्यम से बच्चों को बेहतर माहौल दिलाने व आगे बढ़ाने का प्रयास सराहनीय है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों की सहायता के लिए एक करोड़ रुपये की घोषणा की