20 लाख कीमत गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

देहरादून– सहसपुर थानाध्यक्ष नरेंद्र गहलावत के नेतृत्व थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये, उप निरीक्षक दीपक मैठाणी चौकी प्रभारी धर्मावाला , किशन देवरानी चौकी प्रभारी सभावाला नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 3 आरोपियों को सिंघनीवाला पुल के पास से आरोपियों के पास भरे तीन बैगों में भारी मात्रा में गांजा बरामद के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ! आरोपियों के विरुद्ध थाना सहसपुर में धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया! पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा! पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी मुख्य रूप से गांजा को दरभंगा बिहार से पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम और सरकारी रोडवेज बस ,ट्रेन के माध्यम से देहरादून लाकर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर रिस्पना पुल ,रायपुर, पटेलनगर, सहसपुर, विकास नगर और फैक्ट्री एरिया सेलाकुई क्षेत्र में स्टूडेंट मजदूर वर्ग को बेचने का काम करते थे! पुलिस टीम में शामिल थानाध्यक्ष सहसपुर नरेंद्र गहलावत , उप निरीक्षक दीपक मैठाणी, उप निरीक्षक किशन देवरानी,सिपाही रजनीश,प्रवीण और जितेंद्र सर्विलांस शामिल रहे!