संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हाथी की मौत

कोटद्वार-लैंसडाउन वन प्रभाग की लालढंग रेंज के चिल्लर काल बैरियर के नजदीक खेतों में मादा हाथी का शव मिलने से वन विभाग में मचा हड़कंप। सूचना मिलने पर डीएफओ लैंसडाउन, एसडीओ व रेंज अधिकारी, एसओजी की टीम पहुंची मौके पर। मौके पर पहुंचे अधिकारी जुटे हाथी के मौत के कारणों का पता लगाने में। पोस्टमार्टम के बाद ही चल पायेगा हाथी के मौत के कारणों का पता।