आप के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने कोटद्वार विधानसभा की कमेटी का गठन किया

कोटद्वार– कोटद्वार विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई। जिसमें “उत्तराखंड में भी केजरीवाल कैंपियन” पर चर्चा की गई। तथा काम को आगे गति देने के लिए विचार विमर्श किया गया। उसके साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने कोटद्वार विधानसभा की कमेटी का गठन किया। जिसमें राकेश अग्रवाल को महानगर अध्यक्ष श्री किशोर कुमार कोटनाला महामंत्री
महानगर कोटद्वार श्री सुबोध ममगई सह संगठन मंत्री विधानसभा कोटद्वार तनुज रावत महानगर अध्यक्ष (युवा मोर्चा) आकाश धौंडियाल विधानसभा उपाध्यक्ष (युवा मोर्चा)श्रीमती पूनम भट्ट उपाध्यक्ष कोटद्वार विधानसभा (महिला )श्रीमती मंजू बिष्ट उपाध्यक्ष( महिला) कोटद्वार विधानसभा कुमारी हर्षिता जिला (महिला प्रवक्ता) श्री राजेंद्र आर्य जी( रिटायर्ड कर्मचारी प्रकोष्ठ) अध्यक्ष विधानसभा कोटद्वार डॉ विनोद सांमवत जी अध्यक्ष (बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ) विधानसभा
कोटद्वार श्री मेहताब सिंह रावत जी उपाध्यक्ष विधानसभा कोटद्वार श्री विरेंद्र रावत जी मीडिया प्रभारी कोटद्वार बनाया गया उनके मनोनयन पर सभी ने उन को बधाई दी जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत जोनल प्रभारी सचिव मोहन कोटनाला सेक्टर इंचार्ज सूरज सुयाल अरविंद वर्मा मनोज रावत राजेंद्र जड़ेजी जी ने कहा कि सभी व्यक्तियों को सम्मान देने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उक्त सम्मानित लोगों को आम आदमी पार्टी की जिम्मेदारी से नवाजा गया।
बैठक में प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा संगठन मंत्री डॉक्टर अनिल कुमार जिला सेक्टर प्रभारी राजेंद्र जड़ेजी जी मनोज रावत रश्मि सीमा विनीता राजकुमार गुप्ता दीपक शर्मा संजय कुमार आदि उपस्थित थे।