पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष डॉ कल्पना सैनी ने नई टिहरी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की

टिहरी-उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ कल्पना सैनी ने नई टिहरी स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में समाज कल्याण ,शिक्षा ,राजस्व ,उद्योग, स्वास्थ्य ,पर्यटन ,महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास आदि विभागों के अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा भाजपा सरकार विकास की सरकार है विकास योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे इसकी जिम्मेदारी सरकार के साथ-साथ अधिकारियों की भी है इसलिए अधिकारी वर्ग अपने दायित्व के प्रति गंभीर रहकर कार्य करें उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र छात्र छात्रा तक समय पर पहुंचना चाहिए ताकि उनकी शिक्षा सुचारू रूप से चलती रहे इस मैके पर पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री संजय नेगी भी मौजूद रहे।