महाकुंभ में जूना, अग्नि और किन्नर अखाड़े की पेशवाई एक साथ 04 मार्च को निकलेगी

हरिद्वार- हरिद्वार महाकुंभ में जूना, अग्नि और किन्नर अखाड़े की पेशवाई एक साथ 04 मार्च को निकलेगी। यह पेशवाई यहां के ज्वालापुर स्थित पांडेवाला में गुघाल मंदिर से माया देवी मंदिर के प्रांगण में जूना अखाड़े की छावनी में समाप्त होगी। जिसे लेकर अखाड़ों और मेला पुलिस व प्रशासन की तैयारियां अंतिम दौर में हैं, कल देर शाम कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने इन तीनों अखाड़ों की एक साथ निकलने वाली पेशवाई के मार्ग का निरीक्षण किया। इस मौके पर जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरीगिरी और गंगा सभा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। 04 मार्च को निकलने वाली पेशवाई में बड़ी संख्या में जूना, अग्नि और किन्नर अखाड़ों के साधु-संत शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि पहले जूना, अग्नि और आह्वान अखाड़े की पेशवाई एक साथ निकलती थी लेकिन इस बार आह्वान अखाड़े की पेशवाई का समय निर्धारित नहीं है। लिहाजा जूना, अग्नि के साथ किन्नर अखाड़ा भी इस पेशवाई में शिरकत करेगा। पेशवाई का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर जिस-जिस मार्गों से पेशवाई निकलेगी उन सभी रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कराने के अलावा दुकानदारों को भी अपनी दुकानें बंद करने की हिदायत दी गई है। मेला आईजी के स्थलीय निरीक्षण में गंगा सभा के पदाधिकारी और मुस्लिम समाज से जुड़े लोग भी उपस्थित रहे।