हेमंती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय ने बैक पेपर मैं छात्रों की सम संख्या को लेकर परीक्षा केंद्रों में किया बदलाव

श्रीनगर- हेमवंती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय के सेमेस्टर सिस्टम के बैक पेपर इस माह के अंतिम सप्ताह में होने सुनिश्चित हुए हैं। लेकिन छात्रों की कम संख्या होने के चलते विवि ने महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किए हैं। जिसके अनुसार विवि से संबद्ध इन महाविद्यालयों के 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस संबंध में विवि ने आज आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर, जोशीमठ, नागनाथ पोखरी, गैरसैंण, तकवाड़ी, कर्णप्रयाग, जखोली, रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, देवप्रयाग, नेखरी और पौखाल का बैक पेपर परीक्षा केंद्र श्रीनगर बिरला कैम्पस में होगा। इसी तरह राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार, चौबट्टाखाल, बेदीखाल, थलीसैंण, नैनीडांडा, सतपुली, जयहरीखाल का परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय परिसर पौड़ी होगा। इसी तरह अन्य महाविद्यालय के केंद्र भी बनाये गए हैं। जिसकी जानकारी विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई लिस्ट में दी गयी है। गढ़वाल विवि के परीक्षा अनुभाग ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश की कॉपी सभी महाविद्यालयों को भेजी जा चुकी है।