भालू ने गोशाला के अंदर तीन मवेशियों को बनाया अपना शिकार

डेढ़ महीने बाद एक बार फिर से दशोली के ग्राम सभा सरतोली मे भालू ने तीन मवेशियों को अपना शिकार बना कर लोगों में दहशत फैला दी है। भालू ने नरेन्द्र पंवार की गोशाला के दरवाजे तोड़ कर तीन मवेशियों को बुरी तरह नुकशान पहुचाया। जिसमे से एक बैल दम तोड़ चुका है और एक बछड़ा दम तोड़ने वाले है। गाय भी बुरी तरह घायल है, वह भी कुछ समय की मेंहमान है। लगभग डेढ़ महीने पहले भालू ने इशी तरह सरतोली में भालू ने कई जानवरों को नुकशान पहुचाया था, यही नही वन विभाग और ग्रामीणों ने रात रात जाग कर भालू को भगाने का काम भी किया, साथ ही भालू को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया, लेकिन कोई परिणाम नही निकला। आज भी वन विभाग मौके पर पहुंच चुका है, उनका कहना है कि वन विभाग द्वारा नुकशान का मुआबजा दिया जाएगा।
आज एक बार फिर भालू ने तीन मवेशियों को अपना शिकार बना कर अपनी मौजदगी जाहिर कर दी है। वही ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन और विभाग कोई करवाई नही करता है तो ग्रामीण आंदोलन को बाधित रहेंगे। अब वह विभाग को ये सोचना होगा कि किस प्रकार से भालू के आतंक से छेत्र को निजात मिले।