सीएम ने राज्य कर्मियों के लिए दीवाली के बोनस पर लगाई मुहर
देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य कर्मियों को दीवाली बोनस की सौगात दी है। गुरुवार को सीएम ने दीवाली बोनस पर अपनी मुहर लगाई। प्रदेश के लगभग सवा लाख अधिकारी व कर्मियों को दीवाली बोनस मिलेगा। शासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बीते दिवस कैबिनेट ने बोनस व महंगाई भत्ते के लिए सीएम धामी को अधिकृत किया था। सीएम ने राज्य कर्मियों के लिए दीवाली बोनस पर मुहर लगा दी।