उत्तराखंड पुलिस जिस आरोपी को कर रही थी तलाश, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून; 2 दिन पहले दिल्ली के जहांगीरपुरी से गिरफ्तार दो आतंकियों में से एक उत्तराखंड के उधमसिंहनगर निवासी जगजीत सिंह जग्गा की तलाश उत्तराखंड पुलिस भी कर रही थी। दरअसल एक हत्या के मामले में जगजीत सिंह जग्गा साल 2018 में हल्द्वानी की जेल में बंद था। जग्गा पैरोल मिलने के बाद जेल से बाहर आया था, लेकिन पैरोल खत्म होने के बाद जगजीत सिंह जग्गा फरार हो गया। इसकी तलाश उत्तराखंड पुलिस कर रही थी। अब जगजीत सिंह जग्गा को दिल्ली पुलिस ने आतंकी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरुगेशन का कहना है कि जगजीत सिंह जग्गा उत्तराखंड पुलिस के लिए पहले से ही वांटेड है जो पैरोल खत्म होने के बाद फरार था। गणतंत्र दिवस को लेकर उत्तराखंड के सभी जिलों में एसएसपी को इनपुट मिलने के बाद सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं।