नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा का संदेश
आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में सड़क सुरक्षा सुरक्षा के सातवें दिवस के अवसर पर जनपद पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाहियाँ की गयीः-
➡️ शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, श्री विभव सैनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन एवं श्री शिव कुमार यातायात निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कोटद्वार में जूनियर ट्रैफिक वालंटियर्स के माध्यम से आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को ट्रैफिक नियमों, हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करने, नाबालिगों को वाहन न देने आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
➡️ श्याम दत्त नौटियाल क्षेत्राधिकारी श्रीनगर एवं श्री नीरज शर्मा यातायात उपनिरीक्षक मय पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर से समन्वय स्थापित कर श्रीनगर में कॉमर्शियल वाहन चालकों के नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर का आयोजित किया गया। परीक्षण के दौरान जिन वाहन चालकों को नेत्र सम्बन्धी समस्या थी, उन्हे चश्मा लगाने एवं अन्य वाहन चालकों जिन्हें अन्य स्वास्थ्य समस्यायें थी उन्हें आवश्यक दवाईयाँ दिलवाकर चिकित्सक से परामर्श लेने हेतु प्रेरित किया गया।