नशा मुक्त देवभूमि वा गौरा शक्ति के तहत देहरादून पुलिस ने चलाया व्यापक जागरुकता अभियान
देहरादून; वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद देहरादून व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी विकास नगर जनपद देहरादून के दिशा निर्देशन में *युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने “नशा मुक्त देहरादून उत्तराखण्ड अभियान” और गोरा शक्ति एप के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने तथा युवाओं के बीच नशे से बचने के लिए समय समय पर जन जागरूकता अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध* में निर्देशित किया गया गया है। उक्त क्रम में थाना चकराता जनपद देहरादून पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं को लांघा पोखरी विद्यालय में नशा मुक्ति व नशे के दुष्प्रभावों और गोरा शक्ति एप के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर व्याख्यान दिया गया व नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलवाई गयी ।
🔶पुलिस टीम :-
1. थानाध्यक्ष चकराता कुलवंत सिंह जलाल
2.उप निरीक्षक विवेक राठी
3.कांस्टेबल सुधीर
थाना कालसी पुलिस द्वारा टीम गठित कर गौरा शक्ति एप्प के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु थाना क्षेत्र मे स्थित राजकीय बालिका इण्टर कालेज ब्राह्मणवाला हरिपुर 15 अध्यापिकाओं, महिला सशक्तिकरण/बाल-विकास कार्यालय कालसी–लगभग-30 (महिला कर्म0गण/आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं) में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मौजूद अध्यापिकाओं/कर्मचारियों व आगनवाड़ी कार्यकत्रियों व अन्य मौजूद महिलाओ को गौरा शक्ति एप्प की जानकारी देकर एप्प का व्यापक प्रचार-प्रसार कर एप्प डाउनलोड कराकर संचालन की भी जानकारी देकर जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम थाना क्षेत्र मे निरन्तर रूप से अभियान प्रचलित रहेगा।
💠पुलिस टीम-
म0उ0नि0 हेमा बिष्ट, थाना कालसी,जनपद-देहरादून।
म0का0 676 इंदु शर्मा, थाना कालसी,जनपद-देहरादून।