22 अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा को लेकर परिवहन मंत्री ने विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
देहरादून; 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन मंत्री चंदन राम दास की अध्यक्षता में परिवहन विभाग के अधिकारियों और यात्रा में चलने वाली टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कई अहम निर्णय लिए गए। पिछले साल हुई चारधाम यात्रा में जो अव्यवस्था सामने आई थी उनको समय पर दुरुस्त करने के लिए परिवहन मंत्री ने अधिकारियों और टैक्सी एसोसिएशन को निर्देश दिए। पिछले साल हुई यात्रा के दौरान कई यात्रियों की शिकायत थी कि निजी टैक्सी संचालक उनसे मनचाहा किराया वसूल रहे हैं जिसको देखते हुए परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को एक मोबाइल नंबर जारी करके कहा है कि जिस यात्री को कोई भी असुविधा होगी उस नंबर पर कंप्लेंट कर सकते हैं जबकि यात्रा के दौरान लेवल अधिकारी या फिर जरूरत पड़ी तो यात्री सीधे मंत्री से भी संवाद कर सकते हैं। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग के कर्मचारियों को आज 40 से ज्यादा इंटरसेप्टर मोटरबाइक देकर भी रवाना किया गया जिनकी मदद से सड़कों पर यातायात का पालन ना करने वालों और यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने बढ़ती हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए भी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यात्रा शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए वह खुद निरीक्षण के लिए जाएंगे। इस दौरान कहीं भी उन्हें कोई कमी नजर आएगी तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी।