पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में कांग्रेस जनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
कोटद्वार;कोटद्वार तहसील परिसर के बाहर एवं शहर के अन्य क्षेत्रौ मे सडकौ के किनारे पार्किंग बनाकर पार्किंग शुल्क वसूलने तथा आवारा पशुओ तथि सडकौ एवं सीवर होल की समस्या को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया गया।
पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट जसबीर राणा के नेतृत्व मे कांग्रेसजनौ के एक शिष्टमंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर पार्किंग शुल्क समाप्त करने,किसानौ की फसल को नुकसान पहुंचा रहे आवारा पशुओ से निजात दिलाने तथा सडकौ एवं सीवर होल के खुले ढक्कनौ को तथाशीघ्र ठीक करने की मांग की है।
पूर्व राज्यमंत्री जसबीर राणा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन अपनी पार्किंग का निर्माण कर शुल्क वसूले हाई वे एवं सिचाई बिभाग की भूमि पर शुल्क वसूलने का नगर निगम प्रशासन को कोई अधिकार नही है।भाजपा सरकार ने कोटद्वार को नगर निगम बनाते समय बडे बडे सब्जबाग दिखाये थे लेकिन उन दावौ की रोज पोल खुलती दिखाई दे रही है।सरकार उचित बजट का आबंटन न कर कोटद्वार की जनता की भावनाओ से खिलवाड कर रही है।
ज्ञापन देने वालौ मे प्रमुख रूप से पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट जसबीर राणा,रजनीश रावत एडवोकेट, पूर्व प्रधान बीरेन्द्र रावत, पूर्व प्रधान विनोद रावत, पूर्व प्रधान महेश नेगी,किसान कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम सिंह पयाल,कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष देवेंद्र भट्ट, आशुतोष कण्डवाल, अनुज भट्ट, शादाब अहमद,युकां पूर्व महासचिव अतुल नेगी,गौरव ठाकुर, दिनेश शर्मा,विजय थपलियाल, भारत रावत, सहित बडी संख्या मे कांग्रेसजन शामिल थे।