वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा #GOOD_SAMARITANS” को किया गया सम्मानित

पौड़ी: वीते 20.05.2023 को #दुगड्डा_चौकी क्षेत्रान्तर्गत प्रात: लगभग 3:30 बजे दुगड्डा से 2 किलोमीटर आगे पौड़ी रोड़ पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया जिसमें चालक कुलदीप गम्भीर रुप से घायल हो गया था। प्रातः 06.00 बजे के आस-पास कुछ स्थानीय व्यक्ति सड़क मार्ग पर जा रहे थे जिन्होंने खाई में गिरे ट्रक को देखा एवं #पुलिस को सूचना देते हुये स्वयं-दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के पास गये एवं #घायल चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जो गम्भीर रुप से घायल एवं उसका जीवन खतरे में था। जिस पर स्थानीय कुछ व्यक्तियों द्वारा
1.श्री संदीप रावत पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह रावत, निवासी ग्राम सिम्बलचौड़, दुगड्डा, कोटद्वार, 2. श्री जय डबराल पुत्र स्व0 भगवती प्रसाद, निवासी-दुगड्डा, कोटद्वार, 3. अमित कुमार पुत्र बाबूराम निवासी-मोती बाजार दुगड्डा, कोटद्वार, 4. दिव्यांशु पुत्र श्री राजीव अग्रवाल निवासी-कमला नेहरू मार्ग दुगड्डा, कोटद्वार 5. आशीष शर्मा पुत्र श्री उमेश शर्मा निवासी-धनीराम बाजार दुगड्डा के द्वारा पुलिस का सहयोग कर “GOOD SAMARITAN” की भूमिका निभाई गई। जिन्हें आज दिनाँक 13.06.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता_चौबे द्वारा “GOOD SAMARITANS” से सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की नागरिकों से अपील
सभी नागरिकों से अनुरोध है कि आप भी अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाएं। जब भी कहीं कोई दुर्घटना घटित होती है और यदि आप मौके पर मौजूद रहते हैं तो आप घायल व्यक्ति को निकटवर्ती अस्पताल में पहुँचाकर केंद्र/राज्य सरकार की इस अति महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित होने के साथ-साथ मानवता का धर्म निभा सकते हैं।