पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने हल्द्वानी कोतवाली में टीवी कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने हल्द्वानी पहुंच कर यहां कोतवाली के बहुउद्देशीय भवन में बनाये गए, सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्देश्य हल्द्वानी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों पर सीसीटीवी से नजर रखना है, ताकि हर छोटी बड़ी घटनाएं कैद हो सकें।
DGP ने कहा कि अब समय डिजिटल का है। ऐसे में पूरे शहर को सीसीटीवी से लैस रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि कई सारी आपराधिक घटनाओं को खोलने में सीसीटीवी मददगार साबित हुई है। साथ ही यातायात व्यवस्था में भी सहायता मिलती है।