दुर्घटना की संभावना कम करने को हरिद्वार पुलिस के जवानों द्वारा उठाए गए कदम की जनता कर रही प्रशंसा

हरिद्वार: भूपत वाला बैरियर निकट शांति हेरिटेज होटल के सामने बारिश के कारण सड़क के अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गई थी और जलभराव से बना गड्ढा दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा था। यातायात संचालन में आ रही समस्या और दुर्घटना होने की भी संभावना को देखते हुए चौकी सप्त ऋषि पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उक्त क्षतिग्रस्त सड़क के गड्डों को ईंट व बजरी से भरकर सही किया गया। यातायात पुनः सुचारू रूप से चल रहा है।