हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, अस्पताल में इलाज जारी
हरिद्वार: कल देर सांय सिडकुल थाना क्षेत्रांतर्गत कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा एक दवा कंपनी में घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए कई लोगों को घायल कर दिया जिनको तत्काल मेट्रो अस्पताल ले जाया गया। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों संग अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना एवं उपस्थित पुलिस अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी के कड़े दिशा-निर्देशन पर पूरे जनपद में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी हरिद्वार पुलिस को लगभग 12 घंटे के बाद सफलता हाथ लगी जब पुलिस द्वारा आज सुबह लगभग 07:30 बजे हर्बल चौक के नजदीक चेकिंग करने के दौरान बुलेट मोटरसाइकिल से जा रहे बदमाशों को रोकने पर उनके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिनका अस्पताल में इलाज जारी है मौके से भागे एक की तलाश जारी है। कल देर शाम शिवालिक नगर चौक पर दो पक्ष बैठकर शराब पी रहे थे जिनके बीच किसी बात पर आपस में विवाद हो गया जो इतना बड़ा हो गया।
🔅नाम पता अभियुक्त-
1- कुलदीप बिश्नोई पुत्र स्वर्गीय सुरेश सिंह निवासी शनिदेव मंदिर के पास रोशनाबाद सिडकुल उम्र 24 वर्ष
2- आयुष तोमर पुत्र सत्येंद्र तोमर निवासी ग्राम सिरसाली थाना बिनौली जनपद बागपत उत्तर प्रदेश हाल पता रामधाम कालोनी थाना सिडकुल उम्र 28 वर्ष
👉🏻 आपराधिक इतिहास आयुष तोमर
1- मु0अ0सं0 0215/18 PS बड़ौत बागपत, धारा 2/3 उ० प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधि०
2- मु0अ0सं0 1045/17 PS बड़ौत बाग़पत धारा 307 आईपीसी
3- मु0अ0सं0 1047/17 PS बड़ौत बाग़पत धारा 411, 414, 420 आईपीसी व 102, 41 सीआरपीसी
4- मु0अ0सं0 0466/18 PS बागपत धारा 506 आईपीसी
5- मु0अ0सं0 153/17 PS बिनौली बागपत, धारा 506 आईपीसी
6- मु0अ0सं0 170/16 PS बिनौली बागपत धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट
7- मु0अ0सं0 442/18 PS बिनौली बागपत धारा 307, 452, 504 आईपीसी
8- मु0अ0सं0 443/18 PS बिनौली बागपत धारा 25, 27, 3 आर्म्स एक्ट