पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग-11 मे हो सकता है एक बड़ा बदलाव

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था. उसके बाद अब आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी के 5वें मैच में रविवार को भारत का सामना पाकिस्तान से होने वाला है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ अपनी प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग-11 एक बड़ा बदलाव हो सकता है. कुलदीप यादव की जगह पर टीम में वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग-11 में लिया जा सकता है. दरअसल, कुलदीप ने चोट के बाद इंग्लैंड सीरीज से टीम इंडिया के लिए वापसी की थी, अब वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे हैं, लेकिन कुलदीप अच्छे टच और रिदम में नजर नहीं आ रहे हैं. न ही उनकी फॉर्म पहले के जैसे दिखाई दे रही है। ऐसे में कुलदीप पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फीके नजर आ सकते हैं।इसको देखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 से कुलदीप यादव को बाहर कर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है. वरुण इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने टी20 सीरीज में 14 विकेट हासिल किए थे, जबकि 1 वनडे मैच में सिर्फ 1 विकेट हासिल किया था. अब वरुण अपने वनडे करियर का दूसरा मैच खेलना चाहेंगे। वही भारतीय टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी, ऐसे में टीम में कम ही बदलाव होने के चांस है. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम स्पिन को अच्छा खेलती है और उसे दुबई की पिच पर खेलने का अनुभव भी है.
भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11
इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी.
पाकिस्तान – बाबर आजम, इमाम उल हक, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.