नवनिर्मित सिटी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में तीन दिवसीय बैटरेन बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

हरिद्वार के नवनिर्मित सिटी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में तीन दिवसीय बैटरेन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें प्रदेश भर के करीब ढाई सौ से भी अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग़ करेंगे। एच आर डी ए के उपाध्यक्ष अंशुल ने बताया कि हरिद्वार के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ हो चुका है। जिसका शुभारंभ इस बड़ी प्रतियोगिता से हुआ है। जिसका लाभ यहां के युवाओं को होगा। बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव आशुतोष का कहना है कि तीन दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों से खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है जिसमें पुरुष और महिला दोनों ही क्षेत्रों में खेल होंगे ।