महापौर दीपक बाली ने अपने आवास पर स्मार्ट मीटर लगवा कर जनता को भ्रमित न होने का दिया संदेश

काशीपुर: महापौर दीपक बाली ने आज अपने रामनगर रोड स्थित आवास पर स्मार्ट मीटर लगवा कर काशीपुर क्षेत्र के लोगों में संदेश दिया। इस दौरान विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस मीटर के लगवाने से कोई नुकसान नहीं है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से लोगों को काफी आसानी होगी और उन्हें घर बैठे पता चलता रहेगा कि उनके द्वारा कितनी बिजली उपयोग में लाई जा रही है। इसकी जानकारी मिलने पर उपभोक्ता अपनी आवश्यकता अनुसार बिजली का उपयोग करेगा और जो व्यर्थ में बिजली बर्बाद होती है वह नहीं होगी। मीटर रीडर की कोई जरूरत नहीं रहेगी और उपभोक्ता को विद्युत विभाग द्वारा जारी ऐप से पता चलता रहेगा कि उसका कितना बिल हुआ है। वही महापौर दीपक बाली ने बताया कि उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर लगाने का कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है अतः सभी उपभोक्ताओं को चाहिए कि वह जागरूकता दिखाते हुए स्मार्ट मीटर लगवाए और भ्रमित न हो। महापौर श्री बाली ने आरोप लगाया कि विपक्ष केवल विरोध की राजनीति कर रहा है और स्मार्ट मीटर के फायदे बताने की बजाय जनता में सिर्फ भ्रम फैलाकर इस योजना को अवरुद्ध करने का काम कर रहा है जबकि होना यह चाहिए कि विपक्ष के नेता भी इस अच्छी योजना का सहयोग करते हुए अपने यहां स्मार्ट मीटर लगवाएं। आज प्रातः विद्युत अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल के नेतृत्व में उपखंड अभियंता पंकज कुमार सहायक अभियंता मापक राकेश बुरफाल अडानी ग्रुप के सन्नी चमेल दीपक शर्मा तरुण शर्मा आदि की टीम महापौर श्री बाली के रामनगर रोड स्थित आवास पर पहुंची और स्मार्ट मीटर लगाया। इस दौरान अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल ने स्मार्ट मीटर लगवाने पर महापौर श्री बाली को बुके देकर सम्मानित किया।