प्रधानमंत्री मोदी 6 मार्च को उत्तराखंड का करेंगे एकदिवसीय दौरा

देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा एक बार फिर सुनिश्चित हो गया है। इस दौरे को लेकर भाजपा संगठन को पूरी जानकारी दे दी गई है। प्रदेश महामंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 6 मार्च को उत्तराखंड का एकदिवसीय दौरा करेंगे, जिसमें वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 8:00 बजे जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर के माध्यम से हरसिल के लिए प्रस्थान करेंगे। हरसिल पहुंचने पर प्रधानमंत्री वहां एक छोटी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी मां गंगा के दिव्य दर्शन के लिए मुखवा गांव जाएंगे, जहां वह गंगा पूजा अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा 6 मार्च को लगभग दोपहर 12:30 बजे समाप्त हो जाएगा, और इसके बाद वह दिल्ली के लिए वापस प्रस्थान करेंगे। भाजपा संगठन ने इस दौरे को लेकर पूरी तैयारी कर ली है, और राज्य में पीएम के स्वागत को लेकर सभी स्तरों पर कार्य चल रहे हैं।