गंगा घाटों की पवित्रता पर संकट,बाहरी लोग कर रहे मर्यादा का उल्लंघन

हरिद्वार के गंगा घाटों पर श्रद्धालु जहां आस्था की डुबकी लगाते हैं, वहीं कुछ असामाजिक तत्व गंगा की पवित्रता से खिलवाड़ कर रहे हैं। बाहर से आने वाले कुछ लोग यहां शराब का सेवन कर माहौल खराब कर रहे हैं, जिससे धार्मिक स्थल की गरिमा धूमिल हो रही है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लोग हरिद्वार के गंगा घाट पर खुलेआम शराब पीते नजर आ रहे हैं। इस कृत्य से न सिर्फ श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है, बल्कि घाटों की स्वच्छता और धार्मिक मर्यादा भी खतरे में पड़ गई है। समाजसेवी एवं भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए घाट पर पहुंचकर शराबियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से भी अपील की कि इस तरह की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई हो और गंगा घाटों की पवित्रता बनी रहे। हरिद्वार पुलिस और प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी पवित्र गंगा तटों की मर्यादा को भंग करने की हिम्मत न करे।