विक्की कौशल की फिल्म छावा की कमाई में आया एक बार फिर से उछाल

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा छावा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 20 दिन पूरे कर लिए हैं. फिल्म छावा का भौकाल अभी तक जारी है. छावा भारत में 500 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार होने जा रही है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर छावा पहले ही 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. हालांकि दूसरे वीक के बाद से छावा की कमाई में गिरावट जरूर आई है, लेकिन थिएटर्स में दर्शक अभी भी जुट रहे हैं। छावा ने 20 वें दिन कितना कलेक्शन किया और भारत में कुल कितना पैसा कमा लिया आइए जानते हैं। जानकारी के अनुसार छावा की कमाई में तीसरे सोमवार के बाद से गिरावट देखी जा रही है. छावा ने तीसरे रविवार 24.25 करोड़ रुपये थे और फिर सोमवार को 7.75 करोड़ और मंगलवार को 5.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब सैकनिल्क की मानें तो फिल्म की कमाई में बुधवार को थोड़ा उछाल आया है. फिल्म छावा ने 20वें दिन 5.75 करोड़ रुपये (अनुमानित) कमाए हैं. इसी के साथ छावा का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 477.65 करोड़ रुपये का हो गया है, लेकिन कहा जा सकता है कि तीसरे वीकेंड तक छावा 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है।