मायापुर फायर स्टेशन ने इंस्टिट्यूट में अग्निशमन कार्यशाला आयोजित

हरिद्वार पुलिस अग्निशमन विभाग ने मायापुर फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी बीरबल के नेतृत्व में धस्माना कॉलेज एंड इंस्टिट्यूट, गुरुकुल कांगड़ी में अग्निशमन निवारण कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें छात्र-छात्राओं को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के उपयोग और हैंडलिंग की विस्तृत जानकारी दी गई। इंस्टिट्यूट के अध्यापक और स्टाफ ने भी कार्यशाला में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस दौरान इंस्टिट्यूट प्रबंधन को उच्च गुणवत्ता वाले और कार्यशील अग्निशमन उपकरण रखने की आवश्यकता बताई गई। साथ ही, आपातकालीन नंबर 112 के महत्व पर भी जोर दिया गया। कार्यशाला के समापन पर इंस्टिट्यूट प्रबंधन ने फायर टीम का आभार व्यक्त किया।