उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर, स्वास्थ्य विभाग भी जुटा तैयारियों मे

उत्तराखंड में 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा। वहीं यात्रा काल में यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों ना हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। वहीं यात्रा काल में यात्रियों का ‘अतिथि देवो भव’ की तर्ज पर स्वागत किया जाएगा। जिससे वो यहां से अच्छे अनुभव साथ लेकर जाएं। आगामी चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है और टिहरी जिला चारधाम यात्रा का मुख्य केंद्र है. जो भी देश विदेश के श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पर आता है, उसे केदारनाथ बदरीनाथ जाने के लिए टिहरी जिले के ऋषिकेश-देवप्रयाग-कीर्तिनगर-श्रीनगर होते हुए जाना पड़ता है. गंगोत्री, यमनोत्री जाने के लिए टिहरी जिले के ऋषिकेश-चम्बा-धरासू से गुजरना पड़ता है. ऐसे में यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. टिहरी सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने बताया कि चारधाम यात्रा को लेकर 29 एम्बुलेंस, जिसमें 13 एम्बुलेंस 108 सेवा की और 16 एम्बुलेंस स्वास्थ्य की तैनात रहेंगी.