नवरात्रों की अष्टमी पर हरिद्वार में कन्या पूजन की धूम
नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर आज पूरे हरिद्वार में आस्था का खास माहौल देखने को मिला। देवी के नौ रूपों की पूजा के साथ श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा से कन्या पूजन कर रहे हैं।
हरिद्वार के मंदिरों, आश्रमों और घरों में छोटी कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर उनका पूजन किया जा रहा है। कन्याओं के पैर धोए जा रहे हैं, उन्हें स्वादिष्ट भोजन कराया जा रहा है और उपहार देकर विदा किया जा रहा है।
हर की पैड़ी समेत शहर के प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और भंडारों का आयोजन किया गया है। हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं, जिससे शहर पूरी तरह भक्तिमय हो गया है।
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप हो रहा है राज्य में सड़कों का विस्तार
‘कृषक सम्मेलन’ में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों वा लखपति दीदीयों को किया सम्मानित
राजमिस्त्री हत्याकांड प्रकरण से हरिद्वार पुलिस ने किया खुलाशा
थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 01वारण्टी को किया गिरफ्तार
गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व