पौड़ी पुलिस ने 11.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार व प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक जयपाल चौहान के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम व सीआईयू टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में संयुक्त रूप चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति सुनील रावत उर्फ सैम को वंडर सीमेंट के गोदाम के पास से 11.30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर अभियुक्त के विरूद्ध NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।