सिरोली गांव में गुलदार ने बनाया एक व्यक्ति को निवाला

पौड़ी जिले क्षेत्र चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत एकेश्वर ब्लॉक के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मानव वन्य जीव संघर्ष घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। जिसके चलते एकेश्वर ब्लॉक के सिरोली गांव से एक दुखद घटना सामने आई है। जिसमें गुलदार द्वारा एक 55 वर्षीय व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर शाम को जंगल के रास्ते व्यक्ति अपने घर को जा रहा था इतने में घात लगाए गुलदार न उस पर हमला कर दिया। और व्यक्ति को बुरी तरह छत विक्षिप्त कर मौत के घाट उतार दिया। डीएफओ गढ़वाल वन विभाग स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। जहां पिंजरा लगाने तथा कैमरा ट्रैप आदि सहित ट्रेंकुलाइज की कार्रवाई गतिमान है। बताया कि वहीं गुलदार को सूट करने के आदेश को लेकर मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक से अनुमति मांगी गई है। बताया किसके साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजे की कार्रवाई भी की जा रही है। और वहीं मामले में सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि बीती देर शाम जंगल के रास्ते अपने गांव वापस जा रहे सिरौली मुंडियाप गांव निवासी 55 वर्षीय पूरन सिंह पुत्र भोपाल सिंह पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया और उसे मौत की घाट उतार दिया। बताया कि क्षेत्र में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं धमनी का नाम नहीं ले रही हैं। इस घटना से ग्रामीण क्षेत्र में गुलदार की दहशत बढ़ गई है। और स्थानीय ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है। उन्होंने विभाग से सकारात्मक ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि क्षेत्र से गुलदार की दहशत को खत्म किया जा सके।