जवान के साहस को SSP हरिद्वार ने दिल किया सलाम

तमंचा ताने खड़े संदिग्ध पर भारी पड़ा खाकी का साहस
तमंचा लिए नाबालिक को कांस्टेबल ने मौके पर ही दबोचा
साथी को बचाने आए अन्य संदिग्ध दरोगा की हवाई फायर देख हुए रफूचक्कर
नाबालिग से पूछताछ में दो पक्षों की गुटबाजी के बाद पंचायत की बात आयी सामने
अन्य आरोपित की तलाश में विभिन्न स्थानों पर सघन चैकिंग अभियान जारी
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने अपने कार्यालय बुलाकर साहसी जवान की पीठ थपथपाते हुए दिया 2500 का नगद इनाम
साहस को बताया अन्य पुलिस कर्मियों के लिए मिसाल