केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश,7 यात्रियों के शव किये गए रिकवर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व्यक्त किया दुख
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहा एक हेलिकॉप्टर आज सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश हो गया. इस हादसे में कुल 7 लोगों की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आर्यन कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच यह हादसा हुआ है. हेलिकॉप्टर के क्रैश होने का कारण खराब मौसम बताया जा रहा है. इस हादसे के बाद हेलिकॉप्टर सेवा पर रोक लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। वहीं इस हादसे को लेकर उत्तराखंड एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी मुरुगेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में सभी 7 लोगों की मौत हो गई हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं. बाबा केदार से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की कामना करता हूं.
श्री बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष ने हेलीकॉप्टर क्रैश होने पर जताया दुःख
केदारघाटी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना पर श्री बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.हेमंत द्विवेदी ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना के शिकार हुए सभी सात लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में वह शोकाकुल परिवारों परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करतें हैँ.उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए प्रदेश सरकार अपने स्तर पर आवश्यक कदम उठा रहीं हैं.
कई बार हेलिकॉप्टर हो चुका है क्रैश
बता दें कि इस बार के चारधाम यात्रा के दौरान अलग-अलग धामों पर कई बार हेलिकॉप्टर क्रैश हुए हैं. साथ ही कई बार हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हाल ही में बीच सड़क पर हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग कराई गई थी. वहीं चारधाम यात्रा की शुरुआत में भी एक बार हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी.
हेलिकॉप्टर के घटाए गए हैं फेरे
इन्हीं हादसों को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ रूट पर हेलिकॉप्टर के फेरे घटाए गए. रोजाना हेलिकॉप्टर के 60 फेरे कम किए गए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक औसतन हेलिकॉप्टर रोजाना 200 से 250 फेरे लगाते हैं. लगातार हादसों के बाद डीजीसीए ने यह फैसला लिया था. केदारनाथ रूट पर डीजीसीए ने कड़े नियम लागू किए हैं. इस नए आदेश के मुताबिक गुप्तकाशी से एक घंटे में 2 बार हेलिकॉप्टर उड़ेंगे. 8 घंटे में कुल 16 बार हेलिकॉप्टर उड़ पाएंगे।
साभार-हिमांशु बडोनी (वरिष्ठ पत्रकार)

120 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन से SDRF ने घायल को किया सुरक्षित रेस्क्यू
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा–एनडीए गठबंधन की प्रचंड ऐतिहासिक विजय को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उल्लासपूर्वक के मनाया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया गौचर मेले का शुभारंभ
पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही महिला का गुम हुआ पर्स लौटाया सुरक्षित वापस
बाल दिवस पर बच्चों के साथ संवाद—शिक्षा, संस्कार और सुरक्षा के प्रति बच्चों को किया सजग