संदिग्धों से लेकर शांतिभंग तक, “ऑपरेशन लगाम” में 12 लोगों की गिरफ्तारी

पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र के आदेशों के अनुपालन में “ऑपरेशन लगाम” के तहत जनपद पौड़ी में संदिग्ध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह की प्राथमिकताओं में धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर हुड़दंग करने वालों और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही शामिल है।
इसी क्रम में-
• कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर अनावश्यक रूप से घूम रहे 09 संदिग्ध व्यक्तियों को धारा 172 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया।
• लक्ष्मणझूला पुलिस टीम ने किरमोला गांव स्थित एक होटल के पास आपसी झगड़े से शांति व्यवस्था भंग कर रहे 03 व्यक्तियों पर धारा 170 बीएनएनएस (शांतिभंग) के तहत कार्यवाही की गयी।