गंगा का जलस्तर बढ़ने पर जल पुलिस व थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा लोगों को किया जा रहा अलर्ट

पौड़ी: पहाड़ों में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ते जलस्तर की संभावित खतरनाक स्थिति को देखते हुए थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम व जल पुलिस स्क्वायड द्वारा लगातार गंगा घाटों पर गश्त की जा रही है एवम स्थानीय नागरिकों, यात्रियों एवं पर्यटकों को लाउडस्पीकर एवं व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से सचेत किया जा रहा है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वही पुलिस द्वारा स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि कोई भी व्यक्ति गंगा नदी के किनारे न जाए, न ही नदी में स्नान/जल क्रीड़ा करे। बढ़ा हुआ जलस्तर तेज बहाव एवं खतरे की स्थिति उत्पन्न कर सकता है।