घर से भागा नाबालिग, कोतवाली पिथौरागढ़ व एएचटीयू टीम ने किया रेस्क्यू

Processed with MOLDIV
कोतवाली पिथौरागढ़ व एएचटीयू टीम को नेपाल दारचुला मूल का एक नाबालिग बालक पिथौरागढ़ क्षेत्र में घूमता हुआ मिला। परिजनों से संपर्क करने पर बालक के घर से भाग जाने की पुष्टि हुई।
एएचटीयू टीम से उपनिरीक्षक बी.सी. मासीवाल (प्रभारी AHTU), एचसीपी तारा बोनाल, हे0का0 दीपक खनका, हे0का0 प्रेम बल्लभ छिम्वाल, का0 रणवीर कम्बोज एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम द्वारा उक्त बालक की चाइल्ड हेल्पलाइन के समक्ष काउंसलिंग करायी गई तथा बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द करने हेतु आवश्यक प्रक्रिया जारी है। फिलहाल बालक को चाईल्ड हैल्पलाईन के सुपुर्द किया गया है।
पिथौरागढ़ पुलिस का सतत प्रयास है कि जिले में किसी भी नाबालिग की सुरक्षा से समझौता न हो तथा समय रहते उन्हें सुरक्षित परिजनों तक पहुँचाया जा सके।