थाना अस्कोट पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक पुलिस उपाधीक्षक डीडीहाट कुंवर सिंह रावत के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा व अन्य विभिन्न अभियान संचालित किये जा रहे हैं।
इस क्रम में थानाध्यक्ष अस्कोट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में उ0नि0 बसंत पंत चौकी प्रभारी ओगला मय टीम द्वारा रा0इ0का0 जौरासी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को नशे की लत से होने वाले सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही नशा मुक्ति को जीवनशैली में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धित नियमों, बाल अपराधों, मानव तस्करी, साइबर अपराधों आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी ।