महिलाओं से गौरा शक्ति ऐप डाउनलोड कराने के साथ ही अपराधों से बचाव दी जा रही महत्वपूर्ण जानकारी

जनपद में महिला सुरक्षा एवं नागरिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। वही कोतवाली लैंसडाउन, एएचटीयू कोटद्वार एवं थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थानीय महिलाओं एवं छात्राओं से मिलकर उनसे गौरा शक्ति ऐप डाउनलोड करवाया गया साथ ही महिलाओं को ऐप के उपयोग की प्रक्रिया समझाते हुए बताया कि इसके माध्यम से वे घर बैठे ही साइबर क्राइम, बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराध, ट्रैफिक नियम, नशा मुक्ति एवं डिजिटल गिरफ्तारी जैसे विषयों की जानकारी प्राप्त कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त सभी लोगों को इंटरनेट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने में सतर्क रहने एवं किसी भी आपत्तिजनक स्थिति में तुरंत पुलिस अथवा हेल्पलाइन नंबरों 1905, 1930, 112, 108, 1090 से संपर्क करने की हिदायत दी गई।
इस प्रकार के जन जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन, महिलाओं एवं बच्चों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता और आत्मनिर्भरता को बढ़ाना है। पुलिस टीम द्वारा ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि वे किसी भी परिस्थिति में अकेली नहीं हैं और पुलिस सदैव उनके साथ खड़ी है।