निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर की चार वा पंजाब की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव की तिथि की हुई घोषणा

नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बुधवार को घोषणा की कि जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 24 अक्टूबर को होंगे. चुनाव आयोग ने यह भी घोषणा की कि पंजाब की एक राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव भी उसी दिन होंगे। वही एक प्रेस रिलीज में ईसीआई ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनावों की घोषणा करते हुए कहा, “पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य से निर्वाचित राज्यसभा के चार सदस्यों- मीर मोहम्मद फैयाज, शमशेर सिंह, गुलाम नबी आजाद और नजीर अहमद लवाय का कार्यकाल उनके रिटायरमेंट (फरवरी, 2021 में अलग-अलग डेट पर) पर समाप्त हो गया है.