बाबा केदारनाथ के गर्भगृह की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,संतो से जताई नाराजगी

करोड़ो हिंदुओं के आस्था के प्रतीक बाबा केदारनाथ के गर्भगृह के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से हड़कंप मच गया है, वहीं संत समाज, तीर्थपुरोहित व मंदिर समिति के पूर्व उपाध्यक्ष ने इसे परंपराओं को तोड़ने वाला गंभीर मुद्दा मानते हुए कार्यवाही की मांग की है। आपको बतादें कि 29 अप्रैल को बाबा केदार के कपाट खुलने के बाद प्रशासन ने वहां केवल परम्पराओं के निर्वाहन के लिए पूजा की अनुमति दी थी। लॉक डाउन के कारण जिला प्रशासन के अनुसार किसी भी भक्त को बाबा केदारनाथ या मंदिर में प्रवेश की अनुमति नही है, केवल वही लोग केदारनाथ में पूजा अर्चना कर सकते हैं जिन्ह 16 लोगों को वहाँ जाने की अनुमति थी। लेकिन बीते 3 मई के बाद आश्चर्यजनक ढंग से बाबा केदार के गर्भगृह में वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड होने की घटनाओ से परम्परा व मंदिर समिति के नियमों को तोड़ा जा रहा है। जिसकी अब चौतरफा निंदा की जा रही है।