कोरोना संकट में व्यापारियों के व्यापार में आई मंदी

पिछले दो महीने से जारी लॉक डाउन ने सभी तरह के व्यापार की कमर तोड़कर रख दी है। व्यापारिक गतिविधियां थम जाने के कारण व्यापारियों की आय में भारी गिरावट आई है जिसके बाद व्यापारी सरकार से कई चीजों में राहत की उम्मीद कर रहे हैं। हरिद्वार में व्यापारियों ने सरकार से कई तरह की रियायतें देने की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि लगभग 2 महीनों से व्यापार ठप पड़ा हुआ है इसलिए व्यवसायिक बिजली और पानी के बिल माफ किए जाएं मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए स्कूल की फीस भी माफ की जाए। साथ ही व्यापारियों की कमाई में भारी कमी आई है इसलिए उनकी क्रेडिट लिमिट का ब्याज भी 3 महीने माफ कर दिया जाए। व्यापारियों ने कहा कि सरकार के भारी-भरकम आर्थिक पैकेज में से रजिस्टर्ड और अनरजिस्टर्ड व्यापारियों को भी राहत पहुंचाई जानी चाहिए।