कोटद्वार क्षेत्र के भाबर ने भी पाया गया करोना पॉजिटिव मरीज

कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कोरोना कोविड-19 वायरस लगातार टेंशन बढ़ाता चला जा रहा है। कोटद्वार की पॉश कॉलोनी गोविन्द नगर निवासी जिला पंचायत मार्केट के व्यापारी व उसकी माँ के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर जहां कोटद्वार में लोकल संक्रमण का खतरा बना था उस पर अब एक और मामला नगर निगम के भाबर क्षेत्र में भी आ गया है। यह मामला भी लोकल संक्रमण का जरिया बन सकता है। प्रशासन ने भाबर क्षेत्र के सत्तीचौड़ के स्थानीय निवासी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने पर उसके पांच परिजनों को संदिग्ध मानते हुए मंगलवार सायं बेस हॉस्पीटल कोटद्वार में भर्ती कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक द्वारा बताया गया कि सत्तीचौड़ निवासी 58 वर्षीय एक व्यक्ति को विगत 25 मई को चोट लगी थी। व्यक्ति को परिजन पिछले तीन-चार दिन पहले एम्स ऋषिकेश ले गये थे। एम्स में व्यक्ति का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया। बीती सोमवार रात को व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार सांय को व्यक्ति के परिवार के पांच सदस्यों को राजकीय बेस अस्पताल के कोरोना संदिग्ध वार्ड में भर्ती कर दिया है। जबकि व्यक्ति के दो बेटे उसके साथ एम्स ऋषिकेश में ही है। 26 मई को उनकी पुत्री उन्हें देखने मुरादनगर उत्तर प्रदेश से कोटद्वार आई थी। बेस चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिवार के पांच सदस्य वर्तमान में कोटद्वार में मौजूद हैं, जिन्हें अस्पताल के कोरोना संदिग्ध वार्ड में भर्ती कर दिया है। उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा जायेगा। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि उन्हें कोरोना है या नहीं। जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें अस्पताल में रखा जायेगा।