कोटद्वार में व्यापारी और उसकी मां की रिपोर्ट आई करोना पॉजिटिव , प्रशासन ने किया इलाका सिर्फ

कोटद्वार: जिला पौड़ी के कोटद्वार में एक व्यवसायी और उसके परिवार की कोरोना की जांच कराई गई थी. सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे स्थानीय लोग सहमें हुए हैं. स्थानीय प्रशासन ने व्यापारी की दुकान और इससे लगी मालिनी मार्केट को 3 दिन तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। उपजिलाधिकारी ने आदेश जारी कर कहा कि इन दोनों मार्केट के सामने से लोगों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. इस आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। व्यापारी और उसकी मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन ने शनिवार को गोविंद नगर मोहल्ले को पूरी तरह से सील कर दिया है. संक्रमण के फैलने के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने मालिनी मार्केट और जिला परिषद की मार्केट को भी, 17 जून तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.ये भी। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया, कि जो वयापारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उसकी दुकान मालिनी मार्केट और जिला परिषद की मार्केट को अगले तीन दिनों के लिए बंद करा दिया गया है. अगर कोई उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.