तापमान का बढ़ा पारा अब गहराया पेयजल संकट
पौड़ी: पहाड़ों में लगातार बढ़ रही गर्मी के बाद पेयजल संकट भी बढ़ने लगा है पौड़ी के समीप कोठार, मोलखंडी आदि गांव में बढ़ती गर्मी के साथ साथ पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है यहां पर प्राकृतिक स्रोत पर 30 परिवार निर्भर करते हैं और बढ़ती गर्मी के साथ-साथ पानी में भी कमी देखने को मिल रही है।कोठार गांव के ग्रामीण भास्कर ने बताया कि इस प्राकृतिक स्रोत की मदद से करीब 30 परिवार अपनी प्यास बुझाते है, रोजाना लोग अपने घरों से इस प्राकृतिक स्रोत तक पानी लेने पहुंचते हैं वही बढ़ रही गर्मी के चलते पानी भी कम होता जा रहा है। इस बार लगातार हुई बारिश के चलते पानी अभी सामान्य अवस्था में है और जिस तरह से लगातार गर्मी पड़ रही है उसे कुछ ही दिन में इस पानी में काफी कमी देखने को मिलेगी। अन्य ग्रामीण ज्योति बहुगुणा बताते हैं कि वह समय-समय पर विभाग से मुलाकात कर पेयजल समस्या के निवारण के लिए मुलाकात कर चुके हैं लेकिन किसी भी प्रकार का कोई हल निकलकर नहीं आया है और आज भी वह इसी प्राकृतिक जल स्रोत के भरोसे अपना जीवन यापन कर रहे हैं रोजमर्रा के लिए वह इसी पानी पर निर्भर है।