ऑनलाइन क्लासेज को लेकर जारी की मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गाइडलाइन

नई दिल्ली : कोरोना के कारण देश में ऑनलाइन क्लासेज का चलन काफी बढ़ गया है मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने डिजिटल एजुकेशन (Online Education) के लिए नई गाइडलाइन जारी की है जिसके तहत ऑनलाइन क्लासेज के समय को सीमित कर दिया गया है ऑनलाइन क्लास के दौरान मानसिक एवं शारीरिक तनाव से निपटने सहित अन्य मुद्दों पर स्कूलों के प्रमुखों, शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों के लिये डिजिटल एजुकेशन की गाइडलाइंस तैयार की गई है।
एचआरडी मिनिस्ट्री के मुताबिक, प्री-प्राइमरी स्टूडेंस के लिए ऑनलाइन क्लास का समय 30 मिनट से ज्यादा नहीं होना चाहिए. गाइडलाइन में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए एनसीईआरटी के एकेडमिक कैलेंडर को भी अपनाने का सुझाव दिया गया है
एचआरडी मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन एजुकेशन को लेकर बनाई गई ‘प्राज्ञाता गाइडलाइंस’ में डिजिटल या ऑनलाइन शिक्षा को लेकर 8 कदम सुझाएं गए हैं जिसमें योजना, समीक्षा, व्यवस्था, मार्गदर्शन, वार्ता, कार्य, निगरानी और सराहना शामिल है। इसमें स्कूलों के प्रमुखों, शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों के लिये विभिन्न क्षेत्रों में सुझाव दिये गए हैं जिनमें मूल्यांकन की जरूरत, ऑनलाइन शिक्षा के दौरान अवधि, समावेश, ऑनलाइन संतुलन, ऑफलाइन गतिविधि आदि को लेकर योजना बनाते समय विभिन्न चिंताओं को ध्यान में रखने की बात कही गई है।
प्री-प्राइमरी छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं 30 मिनट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. एचआरडी मंत्रालय के दिशा-निर्देशों में कहा गया. एचआरडी मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, कक्षा पहली से आठवीं तक के लिए प्रत्येक 45 मिनट तक के दो ऑनलाइन सत्र, कक्षा नौ से 12वीं के लिए चार सत्र होंगे.